जिलाधिकारी ने किया जनपद की विभिन्न इकाइयों का औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश


कहा:  सहायता समूह  कोआर्थिक रूप से सृदढ किया जायेगा


जिलाधिकारी ने फसल क्षति का निरीक्षण कर किसानों के साथ किया संवाद




मुजफ्फरनगर 15 मई। लोक डाउन के दौरान जहां कुछ औद्योगिक इकाइयोंं को शासन द्वारा रियायत दी गई हैं वहीं इन औद्योगिक इकाईयों में ,और दुकानोंंं पर फैक्ट्री, और मनरेगा आदि कार्य मैंंं सोशल  डिसटेसिंग का कितना ख्याल रखा जा रहा है इस बाबत जनपद मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमाारी जे नियमिित रूप से आकस्मिक निरीक्षण कर रही हैं आज का दिन भी जिलाधिकारी द्वारा जनपद में विभिन्नर स्थानों पर स्थापित इकाइयों का निरीक्षण किया आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी  सेल्वाकुमारी जे ने कोरोना/लाॅकडाउन के दृष्टिगत उधोगो के संचालन की दी गई अनुमति के उपरान्त आज दीपक सेरेमिक, मेरठ रोड का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि सोशल डिस्टैंसिग का पालन कराया जाये, श्रमिको/कामगारों को माॅस्क लगाकर कार्य कराया जाये। उन्होने कहा कि सैनेटाईजेशन की पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मानकों का पूर्ण रूप से पालन कराया जाये। 
जिलाधिकारी द्वारा आज विकास खण्ड बघरा की ग्राम पंचायत बघरा में पीर वाले तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि उक्त तालाब पर 60 श्रमिक कार्य कर रहे थे, जिसमें से 25 श्रमिक प्रवासी मजदूर कार्य कर रहे थे। ग्राम पंचायत बघरा में कुल 257 जाॅब कार्ड धारक है, जिसके सापेक्ष 53 सक्रिय जाॅबकार्ड धारक है, जिनमे 25 नये प्रवासी जाॅबकार्ड धारक है मनरेगा अन्तर्गत इस आपदा के समय में जिनकों मांग के आधार पर नये जाॅबकार्ड बनाकर कार्य भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खण्ड बघरा की ग्राम पंचायत सैदपुरा खुर्द के संजीवनी स्वंय सहायता समूह द्वारा किये जा रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि संजीवनी स्वंय सहायता समूह 11 सदस्यो का समूह है जिसकी अध्यक्ष प्रतिभा है। समूह के सदस्यों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मास्क, हैण्ड सैनीटाईजर, ग्लास क्लीनर, फ्लोर क्लीनर, हारपिक, आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है। समूह द्वारा अभी तक 632 मास्क बनाये गये है जिसका 05 रू0 प्रति मास्क के अनुसार 3260 रूपये का भुगतान उनके समूहे के खाते में कर दिया गया है। इनके पास 60 बोतल 100एम0एल0 हैण्डवाश, 30 ली0 हैण्डवाश, 30 बोतल 500एम0एल0 बाथरूम क्लीनर, 80 बोतल 500एम0एल0 लिक्विड डिटरजेंट, 70 बोतल 500एम0एल0 ग्लास क्लीनर उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा समूहों को अधिक से अधिक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया  तथा उनके उत्पाद की ब्रिकी कराने का भी आश्वासन दिया गया। जिससे की स्वंय सहायता समूह अर्थिक रूप से सुदृढ हो सके। 
जिलाधिकारी ने कल आई बारिश व तेज हवा के दृष्टिगत खेतों पर जाकर फसल क्षति का भी जायजा लिया गया। उन्होने वहां उपस्थित किसानों के साथ फसल क्षति व अन्य बातों पर संवाद भी किया। उन्होने भूसे व गेहू की बिक्री आदि के बारे में भी किसान से बात की।  
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए जय सिंह यादव, सहित उन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।